शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जून 2019 (18:35 IST)

मोदी व जयशंकर के साथ द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी के महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे पोम्पिओ

Narendra Modi। मोदी व जयशंकर के साथ द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी के महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे पोम्पिओ - Narendra Modi
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ इस महीने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के मध्य सामरिक साझेदारी के एक महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे। पोम्पिओ 24 से 30 जून तक हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के 4 देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।
 
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने मंगलवार को कहा कि पोम्पिओ की हिन्द-प्रशांत के 4 देशों की यात्रा का मकसद अमेरिका की महत्वपूर्ण देशों के साथ साझेदारियों को और मजबूत करना है ताकि मुक्त और निर्बाध हिन्द-प्रशांत के साझा लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी को चुनावों में हाल में मिली जीत ने वैश्विक मंच पर अहम भूमिका निभाने वाले सशक्त एवं समृद्ध भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने के लिए सुअवसर प्रदान किया है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी का जापान के ओसाका में 28-29 जून को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि मोदी और जयशंकर के साथ बैठक में पोम्पिओ भारत और अमेरिका की सामरिक साझेदारी के लिए हमारे महत्वाकांक्षी एजेंडे पर चर्चा करेंगे।
 
पोम्पिओ नई दिल्ली से कोलंबो जाएंगे, जहां वे ईस्टर के मौके पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ श्रीलंका के लोगों के प्रति अमेरिकी एकजुटता भी प्रदर्शित करेंगे। इसके बाद पोम्पिओ जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में ओसाका जाएंगे। यात्रा के अंत में वे दक्षिण कोरिया जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
JIO का कमाल, इंटरनेट उपयोग के मामले में भारत दूसरे स्थान पर