शवयात्रा को यादगार बनाने के लिए नग्न नृत्य
बीजिंग। चीन और ताइवान के ग्रामीण इलाकों में एक विचित्र प्रथा है। यहां लोगों की शवयात्रा में भारी भीड़ जुटाने को एक स्टेट्स सिंबल समझा जाता है। जिसकी शवयात्रा में जितनी अधिक भीड़ होती है, दिवंगत आदमी को उतना ही अधिक सम्मानित माना जाता है।
इसके लिए मृतकों के परिजनों ही नहीं, वरन् अपनी मौत से पहले संबंधित व्यक्ति को भी चिंता होती है, इसलिए वह मरने से पहले ऐसा कुछ इंतजाम करना चाहता है कि उनकी शवयात्रा बड़ी धूमधाम से निकले। लेकिन कभी-कभी तो दिवंगत को भी अंदाजा नहीं होता है कि उसके मरने के बात क्या-क्या तमाशा होने वाला है।
हालांकि चीनी अधिकारियों ने इस प्रथा पर रोक लगाने के पर्याप्त उपाय किए हैं लेकिन लोगों के अंधविश्वास और उनकी समझ के आगे समझदार लोगों की एक भी नहीं चलती है। हाल ही में ताइवान के एक गांव में एक सज्जन, जिनका नाम जियान बताया गया है, की मौत हो गई। घर में मातम हो गया और परिजन तथा आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन इससे पहले कि कोई उन्हें रोक पाता, नग्न नृत्य करने वाली नर्तकियों के एक दल ने ताबूत में रखे शव के सामने उत्तेजक नाच शुरू कर दिया। घुटनों तक जूते और बिकिनी पहने इन लड़कियों ने मिक जैगर जैसे संगीतकारों के गीतों पर जोरदार डांस किया।
कई नाचने वालियों ने तो ताबूत पर ही लेटकर मृतक के संबंधियों को इस बात का भरोसा दिलाया कि स्वर्ग जाने से पहले उनकी आत्मा अतृप्त नहीं रहेगी। जहां ताबूत रखा था, उसके पीछे रंग-बिरंगी रोशनी की गई थी और मृतक की एक बड़ी-सी तस्वीर वहां रखी गई थी। ताइवानी पत्नी ने अपने पति के अंतिम संस्कार को आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वास्तव में जो शोक प्रकट करने आए थे, उन्होंने तो मृतकों के परिजनों को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने मृतक का भली प्रकार से सम्मान किया।
लेकिन पिछले वर्ष ऐसे दो समारोहों में पुलिस अधिकारी भी आ धमके थे और उन्होंने आयोजक परिवार के लोगों तथा अपना कार्यक्रम देने वाले कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया था। चीनी अधिकारियों का कहना है कि ' मनोरंजन कारोबार देश के सांस्कृतिक मूल्यों' को नष्ट कर रहा है और इस तरह से अशिष्ट व्यवहारों की परम्परा डाल रहा है।