हमले के दोषी मुस्लिम धर्मगुरु को मौत की सजा
बेरुत। लेबनान की एक अदालत ने सेना पर हमले के दोषी कट्टरपंथी मुस्लिम धर्मगुरु शेख अहमद अल असीर को मौत की सजा सुनाई है।
अल अहमद असीर और 38 अन्य लोगों को जून 2013 में लेबनानी सैनिकों की हत्या करने के आरोप में 2015 में फर्जी पासपोर्ट के साथ बेरुत हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। असीर और उसके समर्थकों के साथ लड़ाई में लेबनान के 18 सैनिक मारे गए थे।
न्यायालय ने धर्मगुरु असीर के भाई समेत 2 अन्य लोगों को भी मौत की सजा सुनाई। इसके अलावा पूर्व गायक फदेल शाकिर को 15 वर्ष की और 30 अन्य दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। (वार्ता)