शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi in US congress
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 9 जून 2016 (09:38 IST)

अमेरिकी संसद में छा गए मोदी, सांसदों में लगी ऑटोग्राफ लेने की होड़

अमेरिकी संसद में छा गए मोदी, सांसदों में लगी ऑटोग्राफ लेने की होड़ - Modi in US congress
वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण ने सांसदों का मन मोह लिया। रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट सांसदों ने मोदी के संबोधन के दौरान 72 बार खड़े होकर तालियां बजाई और 9 बार खड़े होकर सम्मान दिया। मोदी जब सदन के बीचोंबीच आए तो सांसदों में उनके ऑटोग्राफ के लिए होड़ मच गई। 
 
अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल र्यान की अगुवाई में शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र में मोदी के संबोधन की तारीफ की और इसे पैनी दृष्टि वाला करार दिया।
 
मोदी के संबोधन के बाद पॉल ने एक बयान जारी कर कहा कि कैपिटॉल में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात थी। उन्होंने दुनिया में शांति और आजादी को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते की अहमियत के बारे में विस्तार से बात की।
 
सांसद ब्रैड शर्मन ने बताया कि उन्होंने काफी पैनी दृष्टि वाला भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत के साथ हमारे बढ़ते रिश्तों के आपसी फायदे पर जोर दिया। सांसद जो क्राउली ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक भाषण था। प्रधानमंत्री मोदी का यूएस कैपिटॉल में स्वागत करने पर मुझे गर्व है।
ये भी पढ़ें
एनएसजी में मैक्सिको का भारत को समर्थन, मोदी ने कहा शुक्रिया