शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. MLA, Kultar Singh Sandhwa
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जुलाई 2018 (14:01 IST)

कनाडा में आप विधायकों को नो एंट्री, एयरपोर्ट से वापस भारत भेजा

कनाडा में आप विधायकों को नो एंट्री, एयरपोर्ट से वापस भारत भेजा - MLA, Kultar Singh Sandhwa
आम आदमी पार्टी के दो विधायकों कुलतार सिंह संधवा और अमरजीत सिंह को ओटावा एयरपोर्ट से ही भारत वापस भेज दिया गया। खबरें हैं कि दोनों विधायकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। 
 
आप विधायक कुलतारसिंह संधवा और अमरजीत सिंह कनाडा आने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाए थे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। खबरों के मुताबिक इन दोनों विधायकों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस है, जिसके कारण कनाडा प्रशासन और पुलिस ने कनाडा नहीं आने दिया। 
 
पंजाब के कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवा और रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ निजी दौरे के लिए कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में ओटावा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आम इन दोनों विधायकों से इमिग्रेशन अधिकारी ने लंबी पूछताछ की।