गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Microsoft, microsoft network, hacking
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2017 (00:32 IST)

माइक्रोसॉफ्ट के नेटवर्क में हैकिंग का षड्यंत्र

Microsoft
लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नेटवर्क में सेंधमारी का षड्यंत्र रचने के आरोप में दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। माना जाता है कि ये लोग इस साल जनवरी से मार्च तक माइक्रोसॉफ्ट के नेटवर्क में सेंधमारी की कोशिश में संलिप्त थे।
 
संगठित अपराध निरोधक इकाई ने स्लीफोर्ड से 22 साल व ब्रेकनेल से 25 साल के एक युवक को कल गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये युवा माइक्रोसॉफ्ट के ग्राहकों से जुड़ी किसी जानकारी तक नहीं पहुंच सके।
 
ऐसा माना जाता है कि ये लोग इस साल जनवरी से मार्च तक माइक्रोसॉफ्ट के नेटवर्क में सेंधमारी की कोशिश में संलिप्त थे। (भाषा)