रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Meta launched Threads, how will it hit Twitter 100 crore users?
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (15:20 IST)

मेटा ने लॉन्‍च किया Threads, कैसे देगा Twitter के 100 करोड़ यूजर्स को टक्‍कर?

Elon Musk, Mark Zuckerberg
Threads: मार्क जकरबर्ग और एलन मस्‍क की केज फाइट की खबरों के बीच मेटा (मार्क जकरबर्ग) ने अपना नया ऐप Threads (थ्रेड्स) लॉन्‍च कर दिया है। बताया जा रहा है कि Threads ऐप ट्विटर जैसी माइक्रो ब्लागिंग साइट को टक्‍कर देने के लिए लाया गया है। कुछ यूजर्स Threads को ट्विटर किलर बता रहे हैं।

बता दें कि दुनिया में ट्विटर के करीब 100 करोड़ यूजर हैं। ऐसे में मार्क जकरबर्ग का Threads कैसे इसे टक्‍कर दे पाएगा, यह देखने वाली बात होगी। बता दें मार्क जकरबर्ग के इसी नए ऐप की वजह से उनके और एलन मस्‍क के बीच तनातनी चल रही है। Threads की लॉन्‍चिग की खबर के बाद ही एलन मस्‍क ने मार्क जकरबर्ग को केज फाइट चैलेंज की थी। जकरबर्ग ने एलन का चैलेंज स्‍वीकार कर लिया है।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि सिर्फ 2 घंटों में Threads से 20 लाख लोग जुड़ गए हैं। चार घंटे बाद इसकी संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई। इसे अभी 100 देशों में लॉन्च किया गया है।

क्‍या फायदे होंगे थ्रेड्स के : Twitter की तरह ये भी टेक्स्ट-बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इस पर 500 कैरेक्टर तक लंबे थ्रेड्स पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। इस पर लिंक, फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकते हैं। वीडियो 5 मिनट तक लंबे हो सकते हैं। बुधवार रात करीब 11.30 बजे इसे लॉन्च किया गया है। यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके थ्रेड्स Threads में लॉग इन कर सकेंगे। यूजर इंस्टाग्राम पर जिसे फॉलो करते हैं वो उन्हें थ्रेड पर भी फॉलो कर सकेंगे। इसके अलावा थ्रेड्स ऐप की कोई और डिटेल्स अभी तक सामने नहीं है। बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से प्रोजेक्ट 92 के तहत मेटा इस ऐप को डेवलप कर रहा है। थ्रेड्स ऐप ट्विटर की तरह ही टेक्स्ट बेस्ड पोस्ट के साथ आएगा, जिसे लाइक, कमेंट और शेयर किया जा सकेगा।

Threads के कारण ही मार्क और मस्क के बीच केज फाइट
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। कहा जा रहा है कि ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का यह मास्टर प्लान है। जैसे ही यह दावा वायरल हुआ, एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट का चैलेंज दिया था जिसे जुकरबर्ग ने एक्सेप्ट कर लिया है। अब देखना है ये फाइट कब होती है।
Edited by navin rangiyal