दो दिनों तक ऑफलाइन रहा मॉरीतानिया
नोआकशोट । इंटरनेट के बिना जहां आज एक दिन भी बिताना लगभग असंभव हो गया है, ऐसे समय में एक देश ऐसा भी है जहां लगातार 2 दिन तक पूरी आबादी को ऑफलाइन रहना पड़ा। अफ्रीकी देश मॉरीतानिया में समुद्र के नीचे केबल क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को 48 घंटे तक इंटरनेट नहीं मिला।
इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, अफ्रीकन कोस्ट टू यूरोप (ACE) सबमरीन केबल के कट जाने की वजह से ऐसा हुआ। वहीं, 9 अन्य पश्चिमी अफ्रीकी देशों में भी केबल कटने की वजह से इंटरनेट सेवा प्रभावित रही।
यह केबल सिस्टम फ्रांस से लेकर दक्षिणी अमेरिका तक 17 हजार किलोमीटर तक फैली है, जिससे 22 देशों में इंटरनेट कनेक्शन मुहैया करवाने में मदद मिलती है। अधिकांश देश अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित हैं।
इंटरनेट बाधित होने की पहली जानकारी 30 मार्च को दी गई जब मॉरीतानिया की राजधानी नोआकशोट के पास केबल टूटी थी जोकि एक जहाज की चपेट में आने से कट गई थी। विदित हो कि मॉरीतानिया एक ऐसा देश है जो इंटरनेट के लिए पूरी तरह से ACE पर निर्भर है, और इसलिए उसे 48 घंटे तक बिना इंटरनेट रहना पड़ा।
मॉरीतानिया के अलावा सिएरा लियोन, लाइबेरिया, गिनी बिसाऊ, गिनी और गांबिया, बेनिन, सेनेगल, आइवरी कोस्ट जैसे देशों में भी इंटरनेट सेवा कुछ हद तक प्रभावित रही लेकिन सबसे ज्यादा असर मॉरीतानिया पर पड़ा।