मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mark Zuckerberg
Written By
Last Updated : रविवार, 24 सितम्बर 2017 (20:02 IST)

जुकरबर्ग सामाजिक कार्यों के लिए बेचेंगे फेसबुक की अपनी हिस्सेदारी

जुकरबर्ग सामाजिक कार्यों के लिए बेचेंगे फेसबुक की अपनी हिस्सेदारी - Mark Zuckerberg
वॉशिंगटन। सोशल मीडिया फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 12 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिए कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे। इस राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में समाजसेवी कार्यों में किया जाएगा।
 
जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी योजना अगले 18 महीने में 3.5 से 7.5 करोड़ शेयर बेचने की है जिसकी कीमत 12 अरब डॉलर है। उन्होंने कहा कि फेसबुक अब इतनी मूल्यवान हो गई है कि वे बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने और बीमारियों के उन्मूलन के सामाजिक कार्यों के लिए पूंजी जुटाने हेतु अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच सकते हैं।
 
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पिछले डेढ़ साल में फेसबुक के कारोबार ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसके शेयर ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं कि मैं अगले 20 साल तक या इससे भी अधिक समय तक फेसबुक का वोटिंग अधिकार रखते हुए अपने समाजसेवी कार्यों के लिए पूरी तरह पूंजी जुटा सकता हूं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आतंकी हमला विफल, 3 आतंकवादी ढेर