गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. lilly wachowski
Written By नवीन रांगियाल
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (14:51 IST)

एलन मस्क और इवांका ट्रम्‍प कर रहे थे बात, लिली वाचोवस्की ने आकर क्‍यों लगा दी फटकार?

Elon musk
टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क और इवांका ट्रम्‍प के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत जमकर वायरल हो गई। दोनों की मजेदार बाचचीत के बाद सोशल मीड‍िया में इसकी खासी चर्चा भी हुई।

वहीं कई लोगों ने उन्‍हें री-ट्वीट क‍िया और कमेंट क‍िए। इधर फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर ल‍िली वाचोवस्‍की ने भी दोनों को फटकार लगा दी।

दरअसल ‘द मैट्रिक्स’ की सह-निर्माता फिल्मकार लिली वाचोवस्की ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प को उनकी फिल्म के हवाले से ट्वीट करने पर फटकार लगा दी।
एलन मस्क ने लाल गुलाब की इमोजी के साथ ट्वीट किया था ‘रेड पिल ले लो (टेक द रेड पिल)। इसके जवाब में इवांका टम्‍प ने ट्वीट किया था, ‘ले ली मतलब (टेकन)’

दरअसल, इस ट्वीट का मतलब 1999 में आई फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ से था, जिसमें ‘ब्लू पिल’ लेकर मैट्रिक्स को भूल जाने या ‘रेड पिल’ लेकर मैट्रिक्स के बारे में सच जानने का विकल्प होता है। दोनों के बीच हो रही बातचीत के बाद ल‍िली नाराज हो गईं। इस बातचीत के बीच उन्‍होंने ट्विटर पर आकर लिख डाला ‘फ** बोथ ऑफ यू’
ये भी पढ़ें
केंद्रीय गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण, राज्य Lockdown 4.0 के नियमों में नहीं कर सकते बदलाव