गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Knife attack, murder, knife attacks in China
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (18:29 IST)

चीन में चाकूधारी व्यक्ति ने की 3 लोगों की हत्‍या

चीन में चाकूधारी व्यक्ति ने की 3 लोगों की हत्‍या - Knife attack, murder, knife attacks in China
बीजिंग। मध्य चीन में एक चाकूधारी व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर दी तथा चार लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि वांग सियांग ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
      
पुलिस घटनास्थल पर पंहुच कर वांग पर हवाई फायरिंग की जिससे आरोपी वांग मौके पर ही मारा गया। आधिकारिक माइक्रोब्लाग पोस्‍ट पर वुहान पुलिस ने बताया कि हमले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार लोग घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
       
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आधिकारिक शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि वांग को मार दिया गया है। अन्य देशों के मुकाबले चीन में बंदूक रखने के नियम ज्यादा कड़े हैं, जिसकी वजह से चाकू से होने वाले हमलों में हाल के दिनों में लगातार इजाफा हुआ है। (वार्ता)