गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Knife attack at asylum seekers' asylum center in Germany
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2022 (18:25 IST)

जर्मनी में शरण मांगने वालों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, 1 की मौत, 5 घायल

जर्मनी में शरण मांगने वालों के आश्रय केंद्र में चाकू से हमला, 1 की मौत, 5 घायल - Knife attack at asylum seekers' asylum center in Germany
बर्लिन। दक्षिणी जर्मनी में शरण मांगने वालों के एक आश्रय केंद्र में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 5 लोग घायल हो गए। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर कथित तौर पर आश्रय केंद्र का ही निवासी था और उसने रविवार शाम को केंद्र के विभिन्न कमरों का दरवाजा खटखटाया। जब लोगों ने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया।
 
इस घटना में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल 5 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और जर्मन गोपनीयता नीति के अनुरूप उसका नाम उजागर नहीं किया गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार सुबह घटनास्थल की जांच की।
ये भी पढ़ें
नई ईवी नीति लागू होने के बाद हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकलों के दाम 15,000 तक घटेंगे