गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (16:25 IST)

किम ने जिनपिंग को दिया उत्तर कोरिया का आमंत्रण, द्विपक्षीय संबंधों पर जताई सहमति

किम ने जिनपिंग को दिया उत्तर कोरिया का आमंत्रण, द्विपक्षीय संबंधों पर जताई सहमति - Kim Jong Un
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उत्तर कोरिया के आधिकारिक दौर के लिए आमंत्रित किया है। जिनपिंग ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और अपनी यात्रा के बारे में जल्द जानकारी देने का वादा किया।


कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने गुरुवार को बताया कि किम ने जिनपिंग को यह आमंत्रण सात से नौ जनवरी के अपने बीजिंग दौरे के बीच दी। रिपोर्ट के अनुसार जिनपिंग ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और अपनी यात्रा के बारे में जल्द जानकारी देने का वादा किया।

किम के चीन दौरे के बीच दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और क्षेत्रीय समृद्धि में संयुक्त रूप से सहयोग करने पर सहमति जताई।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, 8 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 आतंकी ढेर