शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un
Written By
Last Updated :सोल , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (12:36 IST)

किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई कंसर्ट में की शिरकत

Kim Jong Un
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने के. पॉप गर्लबैंड सहित दक्षिण कोरिया के कलाकारों द्वारा प्योंगयांग में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को हिस्सा लिया।
 
 
किम दक्षिण कोरियाई कलाकारों द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता हैं। दरअसल, आने वाले समय में दोनों देशों के बीच एक दुर्लभ अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है।
 
120 सदस्यीय समूह ने रविवार को कार्यक्रम पेश किया। यह समूह सोमवार को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाला है। रविवार के कार्यक्रम को देखने के लिए किम और उनकी पत्नी भी पहुंचे थे। किम की पत्नी खुद भी एक गायिका हैं। किम ने दक्षिण कोरियाई कलाकारों के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं। (भाषा)