IS आतंकियों के हाथ लगे अमेरिकी हथियार
इस्लामिक स्टेट से जुड़े पूर्वी अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने अमेरिकी सैनिकों के हथियार पा लेने का दावा किया है और अपने इस दावे की पुष्टि के लिए उन्होंने इन हथियारों के चित्र भी जारी किए हैं।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डान की खबर के अनुसार आतंकवादियों ने जो चित्र जारी किये हैं, वह पोर्टेबल रॉकेट लांचर, रेडियो, ग्रेनेड सहित अन्य अस्त्रों के हैं, जिनका उपयोग आमतौर पर अफगानिस्तानी सैनिक नहीं करते। इन हथियारों के साथ आतंकवादियों ने एक अमेरिकी सैनिक विशेषज्ञ रेयान लार्सन का पहचान पत्र भी जारी किया है।
काबुल में अमेरिकी सैनिक कमान ने आतंकवादियों के दावे का खंडन किया और कहा कि उसके सभी सैनिक अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। अफगानिस्तान में अमेरिका का विशेष सैन्य बल अफगानिस्तानी सैनिकों के साथ इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों के विरुद्ध नांगरहार प्रांत में लड़ाई लड़ रहा है। जुलाई में इस प्रांत में अमेरिका के पांच सैनिक घायल हो गए थे।
जिस वेबसाइट ने अमेरिकी हथियारों के चित्र जारी किए हैं, वह उन अस्त्रों के हैं जो लड़ाई के दौरान छोड़े गए थे। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इन अस्त्रों के बारे में जांच की जा रही है। (वार्ता)