बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी ने क्षेत्र में आईएस के कब्जे वाले अंतिम क्षेत्र ताल अफार में पुन: अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए हमले शुरू करने की आज घोषणा की। टेलीविजन में दिए गए अपने भाषण में अब्दी ने कहा कि ताल अफार को मुक्त कराने का...