बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS Iraq terrorist organization
Written By
Last Modified: बगदाद , रविवार, 20 अगस्त 2017 (10:30 IST)

आईएस के खात्मे के लिए इराक ने बनाया प्लान

IS
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी ने क्षेत्र में आईएस के कब्जे वाले अंतिम क्षेत्र ताल अफार में पुन: अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए हमले शुरू करने की आज घोषणा की। टेलीविजन में दिए गए अपने भाषण में अब्दी ने कहा कि ताल अफार को मुक्त कराने का अभियान शुरू’’। इस दौरान प्रधानमंत्री सेना की वर्दी पहने हुए थे और उनके पीछे इराक का झंडा तथा देश का नक्शा लगा हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि ‘मैं दाएश से कह रहा हूं कि उनके पास स्थान छोड़कर वापस जाने या मरने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।’’ उन्होंने आईएस का वैकल्पिक नाम लेते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपनी सभी लड़ाइयां जीती हैं और दाएश हमेशा पराजित हुआ है। उन्होंने देश की सेना को संदेश दिया कि पूरा विश्व उनके साथ हैं।
 
मोसुल को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के बाद सेना ने अब ताल अफार को अपने कब्जे में लेने की योजना बनाई है। इराक को आतंकवादियों से कब्जे से मुक्त कराने के लिए अनेक देश इसका साथ दे रहे हैं, लेकिन अभी भी देश के कई अहम क्षेत्रों में आईएस का कब्जा है।
ये भी पढ़ें
युवक की मौत पर परिवार को मिलेंगे 13.67 लाख रुपए