बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS in Afghanistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (12:11 IST)

अफगानिस्तान में आईएस ने 35 लोगों को किया अगवा

अफगानिस्तान में आईएस ने 35 लोगों को किया अगवा - IS in  Afghanistan
दुबई। उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान प्रांत से इस्लामिक स्टेट (आईएस) तथा तालिबान के आतंकवादियों ने 35 नागरिकों को अगवा कर लिया है।
 
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएस और तालिबान दोनों ने प्रांत के कुश टीपा और दरजाब जिलों के बीच रास्ते पर चौकियों का निर्माण किया है। दोनों आतंकवादी संगठन एक-दूसरे पक्षों के साथ संबंध होने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार कर लेते हैं। हाल ही में दोनों संगठनों ने 35 नागरिकों को बंधक बना लिया है।
 
अफगान नेशनल आर्मी की 209वीं शाहीन कोर के प्रेस अधिकारी नसरतुल्लाह जमशिदी ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा किउन्हें इस प्रकार की रिपोर्ट मिली है।
 
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान दक्षिण और पूर्व में अपने पारंपरिक गढ़ों से बढ़कर उत्तर के शांतिपूर्ण क्षेत्रों तक फैल गया है, जहां वे युवाओं को अपने आतंकवादी संगठन में शामिल कर रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फ्लोरिडा के बड़े शहरों की ओर बढ़ा तूफान इरमा