गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Irma, Florida Keys
Written By
Last Modified: रविवार, 10 सितम्बर 2017 (19:34 IST)

तूफान 'इरमा' निचले फ्लोरिडा कीज से टकराया

तूफान 'इरमा' निचले फ्लोरिडा कीज से टकराया - Irma, Florida Keys
मियामी। तूफान इरमा आज निचले फ्लोरिडा कीज से टकराया जिससे द्वीप श्रृखंला पर भीषण हवाएं चल रही हैं।
 
श्रेणी 4 के तूफान का मुख्य बिन्दु की-वेस्ट के 24 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। इसकी वजह से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चल रही हैं तथा तूफान के और गहराने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
 
की वेस्ट में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा, ‘यह अत्यंत खतरनाक और जानलेवा स्थिति है।’ मौसम विभाग ने उन लोगों से जीवन बचाने के वास्ते क्षेत्र खाली करने को कहा, जिन्होंने अब तक चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया है।
(भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर! एयरटेल लाएगा सस्ता 4जी स्मार्टफोन