शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India China Myanmar Dialogue
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जुलाई 2017 (10:56 IST)

भारत-चीन-म्यांमार वार्ता को लेकर चीनी मीडिया ने कहा 'दिलचस्प'

भारत-चीन-म्यांमार वार्ता को लेकर चीनी मीडिया ने कहा 'दिलचस्प' - India China Myanmar Dialogue
बीजिंग। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि भारत, म्यांमार और चीन के बीच त्रिपक्षीय संवाद भविष्य में एक दिलचस्प विषय होगा, क्योंकि इसका क्षेत्र के लिए व्यापक भू-राजनीतिक एवं आर्थिक महत्व होगा।
 
समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि म्यांमार के लिए 'कोई शत्रु नहीं' की नीति सर्वश्रेष्ठ रणनीतिक विकल्प है। फिलहाल के लिए उसे चीन और भारत के बीच के विवाद का फायदा हुआ है। लेख में कहा गया कि चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने, अपनी आर्थिक स्थिति को विविध बनाने के लिए म्यांमार भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ा रहा है।
 
अखबार के अनुसार इन बातों को ध्यान में रखते हुए त्रिपक्षीय संवाद एक दिलचस्प विषय होगा, क्योंकि इसका क्षेत्र के लिए व्यापक भू-राजनीतिक एवं आर्थिक महत्व होगा। चीनी अखबार में यह लेख उस वक्त प्रकाशित हुआ है, जब पिछले दिनों म्यांमार के सेना प्रमुख का 8 दिवसीय भारत का दौरा संपन्न हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीएसटी काउंसिल की 19वीं बैठक आज, होगी समीक्षा