बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. germany political crises
Written By
Last Modified: बर्लिन , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (10:00 IST)

जर्मनी में सियासी संकट, चुनाव चाहती है आधी आबादी

जर्मनी में सियासी संकट, चुनाव चाहती है आधी आबादी - germany political crises
बर्लिन। जर्मनी में नई सरकार के गठन के लिए गठबंधन को लेकर चल रही वार्ता टूट जाने के बाद देश की आधी आबादी फिर से चुनाव कराने के पक्ष में है जिससे देश में एक बार फिर सियासी संकट गहराता दिख रहा है।
 
आईएनएसए की ओर से बिल्ड डेली अखबार के लिए किए सर्वे के मुताबिक 49.9 प्रतिशत लोग फिर से चुनाव कराने के पक्ष में हैं। 48.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक (एसपीडी) सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने से इन्कार करके सही किया है जबकि 18 प्रतिशत गठबंधन के पक्ष में है।
 
सर्वे में बताया गया कि गठबंधन के लिए की जाने वाली वार्ता की विफलता के लिए 28 प्रतिशत लोगों ने एफडीपी के नेता क्रिश्चियन लिंडनर को जिम्मेदार ठहराया जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने चांसलर एंजेला मर्केल को तथा 13 फीसदी लोगों ने ग्रीन्स के नात सेम ओजडेमियर को जिम्मेदार ठहराया है।
 
सर्वे में दस में से चार लोगों ने कहा कि अगर चुनाव कराये गये तो सुश्री मर्केल फिर से चांसलर बनेंगी जबकि 24 प्रतिशत ने क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स को बताया।
 
मर्केल की पार्टी गठबंधन सीडीयू/सीएसयू ने इसी साल सितंबर में हुए चुनावों में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे लेकिन बहुमत नहीं मिला था। सरकार बनाने लिए गठबंधन के लिए लंबी बातचीत बेनतीजा रही। सुश्री मर्केल ने हालांकि कहा कि उन्हें गठबंधन को लेकर बातचीत टूट जाने का दुख है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोदी पर मजाक से परेश रावल भड़के, कहा- हमारा चाय वाला आपके बार-वाला से बेहतर