शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Germany, bus, passenger
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (17:27 IST)

जर्मनी में बस में आग लगी, कई लोगों की मौत

Germany
बर्लिन। जर्मनी के बावैरिया प्रांत में सोमवार को एक बस की लॉरी से टक्कर के बाद उसमें आग लग जाने से कई लोगों की मौत हो गई।  जर्मनी की सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने बताया कि पूर्वी जर्मनी के सैक्सोनी से आए यात्रियों का एक समूह बस में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान बस की एक लॉरी से टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। हादसे में 10 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है।
 
स्थानीय समाचार पत्र 'फ्रैंकेनपोस्ट' ने बताया कि इस दुर्घटना में 17 लोग मारे गए हैं। अखबार ने हालांकि अपने सूत्र का खुलासा नहीं किया। पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि हादसे में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और 31 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। उसने बताया कि हादसे के समय बस में 48 लोग सवार थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरियाई छात्रों में हिन्दी पढ़ने की ललक बढ़ी