रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fox as pet
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2017 (12:34 IST)

जब मां ने पाली लोमड़ी

जब मां ने पाली लोमड़ी - Fox as pet
लंदन । ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर की 35 साल की नताली रेनॉल्डस दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने अपने घर में एक लोमड़ी पाल रखी है। आइए जानें कैसा है दोनों का रिश्ता।
 
नताली रेनॉल्डस ने जैस्पर नाम की इस नन्हीं लोमड़ी को दो दिन की उम्र में गोद ले लिया था क्योंकि उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई थी। 
 
नताली का हालांकि अपनी लोमड़ी से खास रिश्ता है पर वह दूसरों को सलाह देती है कि अगर वे ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो दो बार सोच लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोमड़ियां बतौर पालतू जानवर आदर्श नहीं होतीं। वह बदबू करती हैं और काट भी सकती हैं। 
 
इस सबके बावजूद जैस्पर को लेकर वे बड़ी आश्वस्त हैं और  उसका उनके बच्चों के साथ बेहद दोस्ताना रिश्ता है। वे अपने तीन वर्षीय बेटे चास के लिए कोई खतरा महसूस नहीं करतीं। नताली की पांच साल की बेटी मारिसा को भी जैस्‍पर के साथ खेलने में बड़ा मजा आता है। 
 
इंग्लैंड के हर्टफोर्डशायर के सराट की निवासी नताली ने दो कुत्ते भी पाल रखे हैं। उनके दोनों कुत्तों के साथ खेलना भी जैस्पर को बेहद पसंद है।