गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing in Michigan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (09:52 IST)

मिशिगन में गोलीबारी, बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

मिशिगन में गोलीबारी, बच्चों समेत 4 लोगों की मौत - Firing in Michigan
सोलोन टाउनशिप (मिशिगन)। पश्चिमी मिशिगन में बच्चों समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

वुड टीवी ने केंट काउंटी शेरिफ मिशेल लाजे यंग के हवाले से बताया कि सेडार स्प्रिंग्स के निकट शव होने की सूचना मिलने के बाद प्राधिकारी सोमवार को वहां पहुंचे।

यंग ने यह नहीं बताया कि मृतकों में बच्चों की संख्या कितनी है। उन्होंने इस घटना को भयावह एवं दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि हमलावर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Firing in Michigan, Michigan, Firing, Murder, death मिशिगन में गोलीबारी, मिशिगन, गोलीबारी, हत्या, मौत
ये भी पढ़ें
वीके सिंह बोले- पुलवामा हमले का बदला लेंगे, लादेन भी एक दिन में नहीं मरा था