• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. firing in campus, 1dead
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (16:53 IST)

यूनिवर्सिटी में फायरिंग, एक पुलिस अधिकारी मृत

यूनिवर्सिटी में फायरिंग, एक पुलिस अधिकारी मृत - firing in campus, 1dead
टेक्सास। अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर की मौत की खबर है। सूत्रों का कहना है कि हमले के बाद टेक्सास यूनिवर्सिटी कैंपस को बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका के लास वेगास में हुए आतंकी हमले में 59 लोगों की जान गई थी।
 
 
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता क्रिस कुक ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी कल रात एक छात्र के कमरे में निरीक्षण करने गया था। अधिकारी को छात्र के कमरे से नशा करने और नशीले पदार्थो के सबूत बरामद हुए।  इसके बाद अधिकारी इसके बारे में पूछताछ करने के लिए संदिग्ध को पुलिस थाने ले गया।
 
कुक ने बताया कि थाने में संदिग्ध ने बंदूक निकाली और एक पुलिस अधिकारी के सिर में गोली मार दी। वह उसकी हत्या करने के बाद वह वहां से भाग गया। हालांकि संदिग्ध की पहचान जाहिर नहीं की गई है। बहरहाल संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किए जाने के मद्देनजर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोशल मीडिया पर छात्र के खिलाफ ‘लॉकडाउन’ नोटिस जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है। फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।