सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Dubai torch tower
Written By
Last Updated :दुबई , शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (10:18 IST)

दुबई के 86 मंजिला टॉर्च टावर में लगी भीषण आग

दुबई के 86 मंजिला टॉर्च टावर में लगी भीषण आग - Fire in Dubai torch tower
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख शहर दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक टॉर्च टावर में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। 86 मंजिला इस इमारत के 40 से अधिक तल जल रहे हैं।
 
प्रशासन के अनुसार इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।  दुबई सरकार ने ट्वीट कर कहा कि टॉर्च टावर में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
 
दुबई के नागरिक रक्षा (सिविल डिफेंस) विभाग ने इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया है और इसके कर्मचारी आग पर काबू पाने के काम में जुटे हुए हैं। इस इमारत के आस-पास रहने वाले लोग और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी 79 मंजिला टॉर्च टावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले 2015 में भी इस इमारत में आग लग चुकी है। दुबई संयुक्त अरब अमीरात का एक व्यापारिक एवं निवेश केन्द्र है जहां काफी ऊंची-ऊंची इमारते हैं। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर