• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook profits
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (11:58 IST)

फेसबुक के लिए खुशखबर, दिसंबर तिमाही में हुआ 6.9 अरब डॉलर का मुनाफा

फेसबुक के लिए खुशखबर, दिसंबर तिमाही में हुआ 6.9 अरब डॉलर का मुनाफा - Facebook profits
सैन फ्रांसिस्को। विवादों में फंसने के बाद भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के उपयोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके दम पर फेसुबक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।


कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या 0 प्रतिशत बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गई।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने परिणाम पर कहा, हमारे समुदाय और कारोबार की वृद्धि जारी है। कंपनी का शेयर परिणाम जारी होने के बाद 7.70 प्रतिशत उछल गया और 161.99 डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 प्रतिशत बढ़कर 35,587 पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की सांसदों से यह अपील...