उत्तर कोरिया पर हमले के बारे में ट्रंप ने यह कहा
वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने अब तक के सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के पूरी तरह सफल रहने का दावा किया। यह एक ऐसा हथियार है, जो अमेरिका में कहीं भी हमला कर सकता है।
इस बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या वे उत्तर कोरिया पर हमला करेंगे? तो उन्होंने कहा कि देखते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजिंग अपने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया पर दबाव बनाएगा।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ व्यवसाय करने वाले किसी भी देश से व्यापार बंद करने पर विचार कर रहा है। (भाषा)