गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (10:41 IST)

सीरिया में रूस के साथ काम करने को तैयार है अमेरिका : टिलरसन

सीरिया में रूस के साथ काम करने को तैयार है अमेरिका : टिलरसन - Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि वह सीरिया में 'नो फ्लाई जोन' स्थापित करने को लेकर रूस के साथ काम करने को तैयार है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक से 2 दिन पहले एक विस्तृत बयान में टिलरसन ने कहा कि युद्धग्रस्त देश को स्थिर करने की रूस पर एक विशेष जिम्मेदारी थी।

उन्होंने कहा कि स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका, रूस के साथ मिलकर एक संयुक्त तंत्र स्थापित करने की संभावना तलाशने को तैयार है जिसमें 'नो फ्लाई जोन' स्थापित करने सहित जमीनी स्तर पर युद्धविराम पर्यवेक्षकों की तैनाती और मानवीय सहायता के लिए समन्वित कार्रवाई शामिल है।

यूरोप पहुंचने से पहले टिलरसन ने यह बयान जारी किया। ट्रंप वहां पहले से मौजूद हैं, जहां हैमबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी नेता पहली बार पुतिन से मुलाकात की तैयारी में जुटे हैं। बैठक के दौरान सीरिया चर्चा का मुख्य विषय रहेगा।

यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी नेतृत्व वाले लड़ाके रक्का के पुराने शहर के कुछ और समीप पहुंचे हैं तथा वॉशिंगटन इसे सीरियाई राजधानी में इस्लामिक स्टेट समूह को मात देने के अभियान की एक बड़ी उपलब्धि मानता है।

टिलरसन ने कहा कि आईएसआईएस की वहां बुरी हालत है और अगर सभी पक्ष मिलकर काम करें तो इसका पूरी तरह सफाया किया जा सकता है। इस अभियान को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर रूस को आईएसआईएस को मात देने में सामने आ रही सभी बाधाओं को हटा देना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत