• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 28 मई 2016 (15:11 IST)

ट्रंप का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरा

ट्रंप का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरा - Donald Trump
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो इससे पूरे विश्व के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
गुरुवार रात को कराई गई अंतरराष्ट्रीय रायशुमारी में यह सामने आया कि अगर श्रीट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो इससे आतंकी हमलों में बढ़ोतरी होगी और विश्व की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। यह रायशुमारी वैश्विक प्रचार अभियान 'आवाज' द्वारा किया गया था जिसमें अमेरिका के शीर्ष छह सहयोगी फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, मैक्सिको, कनाडा और जापान के नागरिक शामिल थे।
 
रायशुमारी के दौरान 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि श्रीट्रंप का राजनीतिक दृष्टिकोण दुनिया के लिए खतरा है, 61 प्रतिशत लोगों का मानना था कि इससे ब्रुसेल्स और पेरिस जैसे हमले बढ़ेंगे, 74 प्रतिशत लोगों का मानना था कि उनकी राजनीति नकारात्मक सोच वाली है। 71 प्रतिशत लोगों का मानना है कि श्रीट्रम्प का राजनीतिक दृष्टिकोण वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह है।
 
श्रीट्रंप ने वैश्विक सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था। इस रायशुमारी में उनके इस बयान को विश्व के लिए चिंता का कारण बताया गया और कहा कि इससे हमले बढ़ेंगे।
 
इस बीच, सैन डियागो के  कन्वेंशन सेंटर में उनके भाषण के दौरान कम से कम एक हजार लोगों ने अमेरिका और मैक्सिको के झंडों के साथ उनका विरोध किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिलीप वेंगसरकर : प्रोफाइल