गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Deadly 7.2-magnitude quake strikes Haiti, leaves 29 dead
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 अगस्त 2021 (23:10 IST)

हैती के तटवर्ती क्षेत्र में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 29 लोगों की मौत

हैती के तटवर्ती क्षेत्र में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 29 लोगों की मौत - Deadly 7.2-magnitude quake strikes Haiti, leaves 29 dead
पोर्ट ऑ प्रिंस। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार शनिवार को हैती के तटवर्ती क्षेत्रों में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ है। सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केन्द्र उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था। पोर्ट ऑ प्रिंस में लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ और वे डरकर सड़कों पर निकल आए। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक हैती में आए भूकंप में कम से कम 29 लोगों की मौत हुई। 
 
पोर्ट ऑ प्रिंस में रहने वाली 34 वर्षीय नाओमी वर्नीस ने कहा कि भूकंप इतना तेज था कि मेरी नींद खुल गयी और देखा कि पलंग भी हिल रहा है। नाओमी ने कहा कि भूकंप के कारण मैं जाग गयी और बिना जूते पहने ही अपने घर से बाहर आ गयी।

मैं 2010 का भीषण भूकंप देख चुकी हूं, इसलिए मेरे पास भागने के अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था। बाद में मुझे याद आया कि मेरे दो बच्चे और मेरी मां घर के भीतर ही थे। मेरे पड़ोसी घर के भीतर गए और उन्हें बाहर लेकर आए। हम गली की ओर भागे।
 
गौरतलब है कि हैती पहले भी भीषण भूकंप और तूफानों का सामना कर चुका है। हैती में 2018 में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 2010 में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के कारण करीब तीन लाख लोगों की मौत हुई थी और देश की राजधानी में भारी तबाही हुई थी। नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक चक्रवाती तूफान ग्रेस सोमवार देर रात या मंगलवार की सुबह हैती पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें
CISF के 4 जवानों को मिला वीरता पदक, आतंकियों के ट्रक को रोककर 3 को किया था ढेर