मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. COP 26 Climate Change Manifesto IMF
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (09:19 IST)

COP26 में जलवायु परिवर्तन पर चुनौतियों के निपटने के भारत के घोषणा पत्र की IMF ने की तारीफ

COP26 में जलवायु परिवर्तन पर चुनौतियों के निपटने के भारत के घोषणा पत्र की IMF ने की तारीफ - COP 26 Climate Change Manifesto IMF
वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने ग्लासगो में आयोजित हुए सीओपी26 शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत द्वारा की गई घोषणा का गुरुवार को स्वागत किया।
 
आईएमएफ के संचार विभाग के निदेशक गैरी राइस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम 2070 तक निवल शून्य लक्ष्य के अनुकूल ढलने समेत नवीकरणीय ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाने और अपनी अर्थव्यवस्था पर कार्बन की महत्ता को कम करने के नए लक्ष्यों को लेकर सीओपी26 में की गई भारत की घोषणा का स्वागत करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि भारत इस समय दुनिया के सबसे बड़े उत्सर्जकों में से एक है। वह विद्युत उत्पादन के लिए अब भी कोयले पर अत्यधिक निर्भर है, इसलिए उसके द्वारा उठाए गए कदम अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं को भी कदम उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।’’
 
राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नवीकरणीय और जलवायु परिवर्तन से निपटने के अनुकूल नीतियों में भारत का उल्लेखनीय निवेश संकेत देता है कि वह अपने नए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आगे की ओर कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर न्यूनीकरण के कदमों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर मौजूदा दशक में भारत के उठाए कदमों की प्रशंसा करते हैं।
ये भी पढ़ें
Excise duty घटाने के बाद जानिए क्या हैं देश अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम