बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Concentration will increase with new game app
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (13:45 IST)

नए गेम ऐप से बढ़ेगी एकाग्रता, शोधकर्ताओं ने विकसित किया 'डीकोडर'

Game app decoder
लंदन। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क प्रशिक्षण का नया गेम 'डीकोडर' विकसित किया है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह यूजर की एकाग्रता को बढ़ाएगा और रोजमर्रा की ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा।


कैंब्रिज विश्वविद्यालय की एक टीम ने एक नए गेम डीकोडर को विकसित कर उसका परीक्षण किया है। इस गेम का मकसद यूजर्स की एकाग्रता बढ़ाने में मदद करना है। शोधकर्ताओं ने दिखाया कि एक आईपैड पर एक महीने तक हर दिन आठ घंटे तक डीकोडर खेलने से ध्यान एवं एकाग्रता बढ़ती है।


अध्ययन के मुताबिक नई तकनीकों के आ जाने से जिनमें ई-मेल एवं संदेशों का लगातार आना-जाना होता है और एक साथ विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने की वजह से युवा लोगों को ध्यान लगाए रखने में ज्यादा परेशानी आ रही है।

ध्यान एकाग्र करने में आ रही यह मुश्किल वैश्विक माहौल से होने वाले तनाव के कारण और ज्यादा बढ़ रही है। ऐसा माहौल जहां लोग पूरी नींद नहीं लेते साथ ही ज्यादा यात्रा करने से होने वाले जेट लैग से प्रभावित हैं। यह अध्ययन फ्रंटियर्स इन बिहेवियरल न्यूरोसाइंस में प्रकाशित हुआ है। 
ये भी पढ़ें
सरकार का कामकाज ठप होने पर लेडी गागा के निशाने पर ट्रंप और पेंस...