गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese navy, Chinese ship
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (19:45 IST)

चीनी नौसेना के बेड़े में नया पोत, जल्द ढूंढेगा दुश्मन को...

Chinese navy
बीजिंग। चीन की नौसेना ने अपने बेड़े में एक ऐसा पोत शामिल किया है जिसमें ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं, जो हर मौसम में और 24 घंटे दुश्मनों का पता लगाने में सक्षम हैं। दक्षिण चीन सागर विवाद में देश की मुखरता को लेकर बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग द्वारा अपने बेड़े को बढ़ाने का यह हिस्सा है।
सरकारी 'चाइना डेली' अखबार ने गुरुवार को कहा कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पास अभी 6 ऐसे पोत हैं जिसमें दुश्मनों का पता लगाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हैं। असाधारण कदम के तहत पीएलए की नौसेना की मीडिया आउटलेट ने राष्ट्र के इलेक्ट्रॉनिक खुफिया बेड़े के संयोजन को सार्वजनिक कर दिया जिसमें 6 पोत हैं जिसमें नया वाला भी शामिल है, जिसका कोड 856 है।
 
अखबार की खबर के मुताबिक नए पोत 'सीएनएस कैयांगशिन्ग' या 'मिजार' को मंगलवार सुबह शानडॉन्ग प्रांत के किंगदाओ में उत्तर सी फ्लीट में शामिल किया गया है। पीएलए नौसेना मीडिया के एक अधिकारी के हवाले से अखबार ने कहा कि कैयांगशिन्ग सभी मौसमों में और 24 घंटे बहुत से और अलग-अलग लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है।
 
उन्होंने कहा कि पोत इतना उन्नत है कि अमेरिका और रूस जैसे कुछ ही देश ऐसे हैं, जो इसे विकसित कर सके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक पीएलए नौसेना के पास दुश्मन का पता लगाने वाले उपकरणों से लैस 6 पोत हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में हर साल वायु प्रदूषण से 12 लाख लोगों की मौत