• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air pollution
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (19:53 IST)

भारत में हर साल वायु प्रदूषण से 12 लाख लोगों की मौत

भारत में हर साल वायु प्रदूषण से 12 लाख लोगों की मौत - Air pollution
नई दिल्ली। भारत में हर साल वायु प्रदूषण (एयर पॉल्यूशन) के कारण 12 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर है। हालांकि दिल्ली भारत का इकलौता प्रदूषित शहर नहीं है। भारत के कई शहर ऐसे हैं, जहां सांस लेना मुश्किल है।

कई राज्यों के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई ग्रीनपीस की यह रिपोर्ट बेहद भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रही है। 24 राज्यों के 168 शहरों की स्थिति पर ग्रीनपीस इंडिया द्वारा बनी इस रिपोर्ट का नाम 'वायु प्रदूषण का फैलता जहर' है। हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं लेकिन देखा जाए तो इन कदमों का कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।
 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर है। इसमें ये भी लिखा है कि हर साल देश में केवल वायु प्रदूषण से 12 लाख लोगों की मौत हो जाती है। देखा जाए तो यह आंकड़ा काफी हद तक तंबाकू से होने वाली मौतों के बराबर ही है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वायु प्रदूषण से 3 फीसदी तक जीडीपी का नुकसान होता है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में केवल दक्षिण भारत में ही कुछ ऐसे शहर हैं, जो प्रदूषण से निपटने के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन कर रहे हैं। दिल्ली के बाद सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में गाजियाबाद, इलाहाबाद, बरेली, फरीदाबाद, झरिया, अलवर, रांची, कुसुंडा, कानपुर, पटना आदि शहरों के नाम शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साक्षी महाराज को चुनाव आयोग की चेतावनी