शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (14:22 IST)

चीन क्‍यों बनाना चाहता है नया 'समाजवादी तिब्बत'?

चीन क्‍यों बनाना चाहता है नया 'समाजवादी तिब्बत'? - China
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तिब्बत को एक ‘नया आधुनिक समाजवादी’ क्षेत्र बनाने, वहां अलगाववाद के खिलाफ एक ‘अभेद्य दीवार’ का निर्माण करने और तिब्बती बौद्ध धर्म का सिनीकरण करने का आह्वान किया है।

चीन के आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार ‘तिब्बत वर्क’ पर सातवें केंद्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए शी जिनपिंग ने कहा कि ऐसे तिब्बत का निर्माण करने के प्रयास किए जाने चाहिए, जो संयुक्त, संपन्न, सांस्कृतिक रूप से उन्नत, समरसता से पूर्ण और सुंदर हो।

नए दौर में तिब्बत पर शासन करने की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों को पूर्ण रूप से लागू करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए चीनी राष्ट्रपति ने विस्तार से दिए गए अपने भाषण में कहा कि नए आधुनिक समाजवादी तिब्बत के निर्माण के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

शी जिनपिंग ने तिब्बती बौद्ध धर्म के सिनीकरण की बात भी कही। सिनीकरण का अर्थ है, गैर चीनी समुदायों को चीनी संस्कृति के अधीन लाना और इसके बाद समाजवाद की अवधारणा के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक व्यवस्था उस पर लागू करना।
ये भी पढ़ें
Life in time of corona: पैसे कमाने के लिए अफगानी बच्चे कर रहे यह काम!