बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cervical Cancer Radiation
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (17:49 IST)

सर्वाइकल कैंसर थैरेपी को असरदार बनाता है ब्लूबेरी का सेवन : अध्ययन

Cervical Cancer
न्यूयॉर्क। ब्लूबेरी के सत्व के सेवन से सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए दी जाने वाली रेडिएशन थैरेपी के प्रभाव को अधिक कारगर कर सकता है। एक नए अध्ययन में यह सुझाव दिया गया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के यूजियांग फांग ने कहा कि कुछ कैंसर, मसलन अंतिम चरण के सर्वाइकल कैंसर के लिए रेडिएशन इलाज का एक अच्छा विकल्प है।

हालांकि इस दौरान स्वस्थ कोशिकाओं को भी समान रूप से नुकसान पहुंचता है। फांग ने कहा कि पूर्व अनुसंधानों को देखते हुए हमने ब्लूबेरी के सत्व का अध्ययन यह देखने के लिए किया कि इसका इस्तेमाल रेडियोसेंसटाइजर के तौर पर किया जा सकता है या नहीं। रेडियोसेंसटाइजर ऐसे रसायन होते हैं जो कैंसर प्रभावित कोशिकाओं को रेडिएशन थैरेपी के प्रति ज्यादा प्रतिक्रयात्मक बनाते हैं।

अनुसंधान में पाया गया कि जिन कैंसर मरीजों ने ब्लूबेरी का सेवन किया और उसके बाद उन्हें रेडिएशन थैरेपी दी गई उनमें कैंसर कोशिकाएं 25 प्रतिशत तक घटीं जबकि सामान्यत: यह प्रतिशत 20 ही रहता है। यह अध्ययन पैथोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पद्मावती पर करणी सेना अड़ी, नहीं होने देंगे प्रदर्शन