कनाडा में हॉकी टीम की बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत
हम्बॉल्ट/सस्कैचवन। कनाडा के सस्कैचवन प्रांत में जूनियर हॉकी टीम को ले जा रही बस की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से 15 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि कनाडा के खेल समुदाय के लिए यह बहुत ही दुखद घटना है। इस हादसे के कारण जूनियर आइस हॉकी टीम 'हम्बॉल्ट ब्रॉन्कोस' से जुड़े लोगों सहित पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है। (भाषा)