• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British Parliament, terrorist attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (23:23 IST)

ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमला, तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर

ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमला, तेज रफ्तार कार ने ढाया कहर - British Parliament, terrorist attack
लंदन। ब्रिटेन में संसद के बाहर एक आतंकी हमले में आज एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों पर चढ़ा दी। कार ने सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए।


मध्य लंदन स्थित ब्रिटिश संसद भवन के पास पिछले साल मार्च के बाद से यह दूसरा आतंकी हमला है, जिसकी जांच स्कॉटलैंड यार्ड की आतंकवाद रोधी कमान कर रही है। आतंकी हमले के संदेह में लगभग 28-29 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त एवं आतंक रोधी अभियानों के प्रमुख अधिकारी भारतीय मूल के नील बसु ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की पहचान की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। बसु ने कहा, ‘यदि हम कर सके तो हमारी प्राथमिकता संदिग्ध की औपचारिक रूप से पहचान स्थापित करने और घटना का कारण पता लगाने की है। फिलहाल वह सहयोग नहीं कर रहा है।’
 
उन्होंने कहा, ‘इस घटना को लेकर इस समय लंदनवासियों या शेष ब्रिटेन को कोई और खतरा होने की खुफिया सूचना नहीं है।’ 
बसु ने कहा, ‘यह जानबूझकर किया गया हमला प्रतीत होता है, इसका तरीका और घटना की जगह, हम इसे आतंकी घटना मान रहे हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘हम घटनास्थल और पार्लियामेंट स्क्वेयर को अपराध स्थल के रूप में मानकर चल रहे हैं। घेराबंदी कुछ समय तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि जांच टीम को यह स्थापित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण कार्य जारी रखना है कि असल में क्या हुआ।’ हमले के मद्देनजर ब्रिटिश सरकार की कोबरा आपातकालीन समिति की बैठक भी हुई। 
 
संदिग्ध को दक्षिणी लंदन थाने में रखा गया है। उसकी अभी औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है। बीबीसी ने खबर दी कि व्यक्ति बर्मिंघम का रहने वाला है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि वाहन में कोई और नहीं था, जो घटनास्थल पर खड़ा है तथा इसकी तलाशी ली जा रही है। अभी कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
 
पुलिस ने इस घटना को लेकर ठीक वैसी ही घेराबंदी की है जैसी कि आतंकी हमलों के दौरान की जाती है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, ‘स्थानीय समयानुसार आज 7 बजकर 37 मिनट पर कार ने संसद भवन के बाहर सुरक्षा अवरोधकों में टक्कर मारी।’
 
कार हाउस ऑफ लॉर्ड्स की तरफ जाने वाले रास्ते के अवरोधकों से टकराई जिससे ऐसा लगता है कि हो सकता है कि चालक संसद भवन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हो। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा, ‘वेस्टमिंस्टर घटना में घायल हुए लोगों के प्रति मैं सहानुभूति प्रकट करती हूं और तत्काल साहसिक कार्रवाई करने वाली आपातकालीन सेवाओं को मेरा धन्यवाद।’
 
गृह सचिव साजिद जाविद ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए आपातकालीन सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया। लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह पुलिस से लगातार संपर्क रखे हुए हैं। हमले में कुल तीन लोग घायल हुए हैं।
 
लंदन एंबुलेंस सेवा ने एक बयान में कहा कि इसने दो लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें घायल पुरुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक महिला ‘गंभीर चोट’ के चलते अभी भी अस्पताल में है। हालांकि उसे लगी चोट ‘जीवन को खतरा पहुंचाने वाली’ नहीं है। एक अन्य व्यक्ति का इलाज भी घटनास्थल पर किया गया, लेकिन उसे अस्पताल भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
 
वहीं, हमले की निन्दा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टक्कर मारने वाले व्यक्ति को ‘पागल जानवर’ करार देते हुए कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों से ‘सख्ती और मजबूती’ से निपटा जाना चाहिए। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'लंदन में एक और आतंकी हमला...ये पागल जानवर हैं और इनसे सख्ती और मजबूती से निपटा जाना चाहिए।' 
 
लंदन में पार्लियामेंट स्क्वेयर के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और जांच जारी है। घटना अति व्यस्त समय में हुई जिसका नतीजा यातायात बाधित होने के रूप में निकला क्योंकि वेस्टमिंस्टर ट्यूब स्टेशन और सड़कों को बंद कर दिया गया। 
मिलबैंक, पार्लियामेंट स्क्वेयर और विक्टोरिया टॉवर्स गार्डन्स की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है। 
 
घटनास्थल पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों की भारी मौजूदगी देखी जा सकती है। बीबीसी स्टाफ के सदस्य बैरी विलियम्स ने कहा, ‘मैंने चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं।’ उन्होंने कहा, ‘कार पहले गलत दिशा में गई और वहां इंतजार कर रहे साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इसके बाद यह सड़क पर वापस आई और फिर काफी तेज गति से अवरोधकों को इसने टक्कर मार दी।’ 
 
विलियम्स ने कहा, ‘यह छोटी सिल्वर कार थी। इसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि यह जमीन से ऊपर उठ गई और उछल गई।’’ 
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने कार से धुआं निकलते देखा। संसद भवन परिसर स्टील और कंकरीट के सुरक्षा अवरोधकों से घिरा है।
 
वर्तमान में संसद नहीं चल रही है। जारी संसदीय अवकाश का मतलब है कि संसद परिसर में या संसद जाने वाले रास्ते में कोई संसद सदस्य मौजूद नहीं रहा होगा। हालांकि परिसर में सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी जरूर मौजूद रहे होंगे। ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने कहा कि उसने इंग्लैंड, स्कॉटलैंण्ड और वेल्स में गश्त बढ़ा दी है और अधिकारी ट्रेनों तथा स्टेशनों पर करीबी नजर रख रहे हैं।
 
ब्रिटिश संसद के नजदीक मार्च 2017 में हुए हमले के बाद से ब्रिटेन हाई अलर्ट पर है जब खालिद मसूद नाम के व्यक्ति ने वेस्टमिंस्टर पुल पर अपना वाहन पैदल यात्रियों पर चढ़ा दिया था और पांच लोगों को मार डाला था। इसके बाद उसने संसद के द्वार पर चाकूबाजी की थी। इसके बाद मई में मैनचेस्टर में एरियाना ग्रांडे में हुए आत्मघाती हमले में 23 लोग मारे गए थे।
 
पिछले साल जून में आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित तीन लोगों के समूह ने लंदन ब्रिज पर पैदल यात्रियों पर वाहन चढ़ा दिया था और फिर चाकू से हमला किया था जिसमें आठ लोग मारे गए थे। बाद में सशस्त्र अधिकारियों ने हमलावरों को गोली मार दी थी।
ये भी पढ़ें
वियना दुनिया का सबसे रहने लायक शहर, दिल्ली 112वें, मुंबई 117वें पायदान पर