ईस्टर पर श्रीलंका में धमाकों की दहशत, शोक में डूबा ट्विटर
कोलंबो। ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को तीन कैथोलिक चर्च और तीन पांच सितारा होटलों को निशाना बनाकर किए गए बम धमाकों में 158 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए। आतंकियों की इस कायराना हरकत ने लोगों को दुख और गुस्से से भर दिया। ट्विटर पर लोगों ने इस तरह अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।
अभिनेता विवेक ओबेराय ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका में हुए भयावह हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। प्रार्थना के दिन कायरतापूर्ण कृत्य, इन आतंकवादियों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।
मुंबई इंडियंस ने भी ट्वीट कर श्रीलंका में हुए धमाकों पर शोक जताया। आईपीएल टीम ने कहा कि हम मुसीबत की इस घड़ी में अपने पड़ोसियों के साथ खड़े हैं। टीम की तेज गेंदबाजी की जान लसिथ मलिंगा श्रीलंका से ही आते हैं।
संदीप ने ट्वीट कर कहा कि असहिष्णुता, कट्टरता और आतंकवाद की कोई सीमा नहीं है। हम दुख की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़े हैं।