• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Australian Christian Lobby
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (10:41 IST)

ऑस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी समूह के कार्यालय से टकराई जलती हुई वैन

ऑस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी समूह के कार्यालय से टकराई जलती हुई वैन - Australian Christian Lobby
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी समूह के मुख्यालय से एक जलती हुई एक वैन टकरा गई। लॉबी समूह के प्रमुख का कहना है कि उनके संगठन को इस साल जान से मारने की धमकी मिली थी।
 
यह घटना बर्लिन के एक क्रिसमस बाजार में एक ट्रक के घुस जाने के कुछ दिन बाद हुई। बर्लिन की घटना में 12 लोग मारे गए जबकि इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि इस घटना में उसका हाथ है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कैनबरा में बुधवार रात को हुई यह टक्कर आतंकी हमला थी या नहीं?
 
ऑस्ट्रेलियाई ईसाई लॉबी के प्रबंधक निदेशक लाइल शेल्टन ने जले हुए उजले वाहन की तस्वीरें ट्वीट की और कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में हुई इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कैनबरा में एक वाहन हमारे कार्यालय से टकराया और विस्फोट हुआ। सभी कर्मी सुरक्षित हैं। मुझे चालक के हालात के बारे में जानकारी नहीं है। 
 
मीडिया की खबरों में बताया गया है कि वाहन में गैस बोतलें ले जाई जा रही थी, बहरहाल पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सावधान! ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सैकड़ों लैपटॉप खोए