गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American Intelligence Policy
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 जनवरी 2019 (12:28 IST)

खुफिया नीति को मजबूत करेगा अमेरिका, नई तकनीकों से होगा लैस, सहयोगियों को होंगे कई गुना फायदे

खुफिया नीति को मजबूत करेगा अमेरिका, नई तकनीकों से होगा लैस, सहयोगियों को होंगे कई गुना फायदे - American Intelligence Policy
वॉशिंगटन। अमेरिका के खुफिया विभाग (आईसी) ने कहा है कि वह सहयोगियों के साथ खुफिया जानकारी का अदान-प्रदान कर अपनी खुफिया रणनीति को मजबूत करेगा। इस संबंध में मंगलवार को जारी राष्ट्रीय खुफिया नीति 2019 के दस्तावेज में कहा गया, खुफिया जानकारी का अदान-प्रदान हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की मूलभूत आवश्यकता है।


दस्तावेज में कहा गया, हमारी सामूहिक क्षमताओं, डेटा, विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि के लाभ को प्रभावी रूप से लागू करने से हमारे सहयोगियों को कई गुणा अधिक फायदा होगा। आईसी मौजूदा सहयोगियों में सुधार करेगा और खुफिया जानकारी को बढ़ाने तथा निर्णयों की जानकारी देने के लिए नए रिश्ते भी बनाएगा।

दस्तावेज में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया विभाग अपनी कार्यक्षमता की गुणवत्ता को बढ़ावा देने, सार्वजनिक विश्वास को बढ़ाने के लिए खुद को नई तकनीकों से लैस करेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खुफिया रणनीति खुफिया विभाग के निदेशक के कार्यालय की ओर से हर चार साल में जारी होने वाला दस्तावेज है।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, लोकसभा 2019 से पहले कांग्रेस महासचिव बनाई गईं प्रियंका गांधी