गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Amazon will launch satellites to provide high speed internet
Written By
Last Modified: सैन फ्रांसिस्को , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (09:35 IST)

अमेजन का बड़ा फैसला, अब यहां भी लाखों लोगों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Amazon
सैन फ्रांसिस्को। तकनीकी से जुड़ी कंपनी अमेजन ने बताया कि दुनिया के जिन क्षेत्रों में अभी तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, वहां तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए वह उपग्रहों की एक श्रृंखला लांच करेगा।
 
आमेजन के इस ‘प्रोजेक्ट कुईपर’ के बारे में सबसे पहले तकनीकी समाचारों से जुड़ी बेवसाइट ‘गीकवायर’ ने खबर दी थी। उसने अमेरिकी विनियामक को दी गई अर्जी के हवाले से बताया था कि इस परियोजना को पूरा करने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा।
 
अमेजन ने बताया, 'प्रोजेक्ट कुईपर नया कदम है। इसके तहत पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इसके जरिए उन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा जहां तक उसकी पहुंच नहीं है या कम है।' यह दीर्घावधिक परियोजना है जिससे लाखों लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा मिल सकेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नेपोलियन ने पत्‍नी को लिखे थे प्रेम पत्र, 220 साल बाद करीब 3 करोड़ 88 लाख रुपए में नीलाम