• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बड़ी खबर, Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने दिया इस्तीफा
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (11:54 IST)

बड़ी खबर, Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने दिया इस्तीफा, अब इस भूमिका में दिखेंगे...

Jeff Bezos | बड़ी खबर, Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ने दिया इस्तीफा
न्यूयॉर्क। एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन की शुरुआत करने और उसे खरीदारी तथा मनोरंजन की दुनिया का महारथी बनाने वाले जेफ बेजोस इस साल कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देंगे। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक करीब 30 वर्षों तक इस पद पर रहने के बाद अब वे कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे।
बेजोस (57) गर्मियों में अपना पद छोड़ेंगे और उनकी जगह अमेजन के क्लाउड-कम्प्यूटिंग व्यवसाय का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेंगे। बेजोस ने कर्मचारियों को लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने नए उत्पादों और अमेजन में विकसित की जा रही शुरुआती पहलों पर ध्यान देने की योजना बनाई है और उनके पास अन्य परियोजनाओं के लिए अधिक समय होगा जिसमें उनकी अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी ब्लू ओरिजिन, उनके द्वारा चलाए जाने वाले परोपकार के काम और 'वॉशिंगटन पोस्ट' की देखरेख शामिल है।
 
बेजोस अमेजन के सबसे बड़े शेयरधारक हैं और कंपनी के कामकाज पर उनका व्यापक प्रभाव बना रहेगा। अमेजन के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन ओल्सवस्की ने बताया कि जेफ वास्तव में कहीं भी नहीं जा रहे हैं। यह कामकाज के पुनर्गठन जैसा है। (भाषा)