शुक्रवार, 7 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. After 50 percent tariff on India, Trump now says, will destroy Beijing too
Last Updated : बुधवार, 27 अगस्त 2025 (09:10 IST)

भारत पर 50% टैरिफ के बाद अब ट्रंप ने कहा, बीजिंग को बर्बाद भी कर देंगे

Trump Warns To China
भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने चीन को धमकाया है। ट्रंप ने कहा कि सबकुछ ठीक नहीं रहा तो वे बीजिंग को बर्बाद भी कर सकते हैं। बता दें कि भारत में 27 अगस्त से टैरिफ लागू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत पेनल्टी के तौर पर अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त की सुबह करीब सवा नौ बजे से प्रभावी हो गया है।

इस बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के ऊपर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं यूएस और चीन मिलकर बेहतर रिश्ते बनाएंगी। लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे बीजिंग को बर्बाद भी कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बीजिंग की रेयर अर्थ पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा कि अगर वाशिंगटन को मैग्नेट की सप्लाई करना बीजिंग बंद कर देगा तो वह उसके ऊपर 200 प्रतिशत तक का भारी भरकम टैरिफ लगा सकते हैं।

ट्रंप ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्योंग के साथ ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक से ठीक पहले चीन के साथ विवादों को लेकर कहा कि वाशिंगटन की स्थिति बीजिंग की तुलना में काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही चीन का दौरा कर सकते हैं और हाल में उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत भी हुई है।

90 दिनों के लिए रुका ट्रेड वॉर : गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में जब पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया था। उस समय चीन के जवाबी एक्शन के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया था। लेकिन, दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद इसे फिलहाल शांत किया गया है।

दोनों देशों के बीच 12 अगस्त को 90 दिनों के लिए व्यापारिक स्थिति को जस का तस रखने का फैसला किया गया है। इससे पहले ट्रंप की तरफ से चीनी सामानों के ऊपर टैरिफ की दरें बढ़ाकर 145 प्रतिशत तक कर दी गई थी। लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद ये दरें फिलहाल तीस प्रतिशत किया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन से तबाही, मरने वालों की संख्या 30 हुई