• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Abu al-Baghdadi, IS, terrorist organization
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (23:11 IST)

मोसुुल से भागा बगदादी

Abu al-Baghdadi
लंदन। इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बकर अल बगदादी आतंकी संगठन के गढ़ मोसुुल से भाग गया है। दरअसल, इराकी सेना आखिरी हमले के लिए बढ़ रही है। ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरीस जॉनसन ने आज यह कहा।
‘द गार्डियन’ की खबर के मुताबिक जॉनसन ने बताया कि पश्चिमी देशों के खुफिया सूत्रों का मानना है कि बगदादी अब मोसुुल में नहीं है। बगदादी ने कल अपनी साल भर से चली आ रही चुप्पी तोड़ी थी और एक ऑडियो रिकार्डिंग जारी कर जिहादियों से मोसुल का पतन होने तक टिके रहने का अनुरोध किया था। 
 
मोसुल में बगदादी के छिपे होने की बात मानी जा रही है। जॉनसन ने खुफिया विभाग का एक असमान्य जिक्र करते हुए कहा कि बगदादी की ऑडियो रिकार्डिंग निष्ठुरता दिखाता है क्योंकि हमें प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी के मुताबिक वह खुद ही मौके से भागा है और हिंसा में शामिल होने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए अब भी इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वोल्वो ने पेश की लग्जरी सेडान एस-90, कीमत 53.5 लाख