सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 8 Indians in TIME list of most influential people
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (08:50 IST)

TIME की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में 8 भारतीय, आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का भी नाम

TIME की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में 8 भारतीय, आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का भी नाम - 8 Indians in TIME list of most influential people
Times 100 Most Influential People List 2024: टाइम ने अपनी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ओलंपियन साक्षी मलिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा समेत 8 भारतीयों के नाम हैं।

अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह और येल यूनिवर्सिटी के खगोल विज्ञान और भौतिकी के प्रोफेसर प्रियवंदा नटराजन का नाम भी लिस्ट में शामिल है। भारतीय मूल के रेस्टोरेंट ऑनर अस्मा खान ने भी प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाई है।

टेलेंटेड एक्ट्रैस हैं आलिया : डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर टॉम हार्पर ने आलिया भट्ट को दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है। कहा है कि वे अपनी एक्टिंग के कारण भारत ही नहीं, दुनिया भर में सराही गई हैं। वे बिजनेसवुमेन होने के साथ दयालु भी हैं। जो ईमानदारी से अपना काम करती हैं। जमीन से जुड़ी कलाकार होने के कारण वे स्पष्टवादिता और सेंसेटेविटी सभी भूमिकाओं में फिट बैठती हैं। यही खूबी उनको इंटरनेशनल स्टार बनाती है।

देव को नजरअंदाज करना मुश्किल : देव पटेल का नाम शामिल होने पर ऑस्कर नोमिनेटेड एक्टर डेनियल कालूया ने प्रतिक्रिया दी है। देव जब भी स्क्रीन पर आते हैं। लोग उनकी एक्टिंग को नजरअंदाज नहीं कर पाते। भले ही वे अच्छा या बुरा कोई रोल निभा रहे हों। मंकीमैन में उनका प्रदर्शन सराहनीय था। जिसमें सहानुभूति, उग्रता जैसे भाव एक साथ दिखे। मंकीमैन उनकी अविश्वसनीय निर्देशित फिल्म है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला पर टाइम ने कहा कि वे उनके भविष्य को लेकर अच्छे मेकर रहे हैं। ओपनएआई में निवेश वाकई नडेला का इंसानों को सशक्त बनाने वाला कदम है।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सलमान खान के घर गोली चलाने के मिले 4 लाख, ये था फायरिंग का मकसद