325 भारतीय विशेष विमान से लौटे, मैक्सिको के रास्ते अमेरिका जाना चाहते थे
नई दिल्ली। एक विशेष विमान 325 भारतीयों को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा, जो मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
इन भारतीयों पर आरोप है कि ये सभी अवैध रूप से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। चूंकि यह अमेरिका नहीं जा पाए इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया है। शुक्रवार को यह सभी विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे।
इन सभी पर आरोप है कि इंटरनेशनल एजेंटों की मदद से ये सभी अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिस समय ये सभी अमेरिकी बॉर्डर के निकट पहुंचे उन्हें वहीं रोक लिया गया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच भी काफी समय से बॉर्डर विवाद चल रहा है।