गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 17 killed, more than 90 injured in Peshawar mosque blast
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2023 (15:08 IST)

पेशावर की मस्जिद में विस्फोट, 17 की मौत, 90 से ज्यादा लोग घायल

Weshawar Blast
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मस्जिद में धमाका नमाज के बाद हुआ था। धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत भी उड़ गई। 
 
पुलिस के मुताबिक यह मस्जिद पुलिस लाइन के पास है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था। 
 
घटना के समय आत्मघाती हमलावर नमाजियों की आगे वाली पंक्ति में मौजूद था। सोशल मीडिया में शेयर किए वीडियो में मस्जिद के भीतर चारों ओर सामान बिखरा हुआ नजर आ रहा है। धमाके के कारण मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच, घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और बचाव दल को भी भेजा गया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! 48 साल का पुलिस अधिकारी कर चुका है दर्जनों महिलाओं के साथ बलात्कार