• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By शरद जैन
Last Updated :इस्लामाबाद (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

स्पष्टीकरण झूठ का पुलिंदा-फारूक

स्पष्टीकरण झूठ का पुलिंदा-फारूक -
पाकिस्तान की विपक्ष की नेता बेनजीर भुट्टो के एक शीर्ष सहयोगी ने उनकी मौत पर सरकार के स्पष्टीकरण को झूठ का पुलिंदा करार दिया।

बेनजीर के शीर्ष अधिवक्ता और पीपीपी के वरिष्ठ अधिकारी फारूक नाइक ने कहा कि यह बेबुनियाद है। यह झूठ का पुलिंदा है। नाइक ने कहा उन्हें दो गोली लगी थीं। एक पेट में और दूसरी सिर में। यह सुरक्षा में गंभीर खामी है।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इकबाल चीमा के अनुसार आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ाने से ठीक पहले गोलियाँ चलाई गई थीं, लेकिन बेनजीर उनका शिकार नहीं हुईं।

चीमा के मुताबिक न तो बेनजीर को गोली लगी और न ही छर्रे, लेकिन उनकी मौत अपने वाहन में गिरने से उस वक्त हुई, जब वाहन का एक लीवर उनसे आ टकराया, जिसकी वजह से उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया। उस समय बेनजीर अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए वाहन से बाहर निकली थीं।