सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Unique wedding environment
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (09:52 IST)

शादी से दिया पर्यावरण का अनूठा संदेश

Unique wedding
इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में पहली बार पर्यावरण को समर्पित अपनी तरह की अनूठी शादी में दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमानों ने 11 हजार 111 पौधे रोपें। ग्राम पेढमी की 160 वर्ष पुरानी मां अहिल्या गौशला में इस दौरान विवाह समारोह भी पूरी तरह वैदिक पद्धति से संपन्न करवाया गया।

विवाह में आने वाले प्रत्येक मेहमान ने वर दर्शन और वधु तन्वी को उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए। वर-वधु ने भी इस एतिहासिक विवाह समारोह में पौधारोपण करने के साथ विवाह के सात फेरों के साथ आठवां फेरा प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ लिया। समारोह में आने वाले प्रत्येक मेहमान से प्रकृति की रक्षा को लेकर संकल्प पत्र भरवाए गए।

समारोह स्थल की सजावट के साथ ही समस्त सजावट भी पूर्णत: प्राकृतिक रूप से की गई थी। पर्यावरण को समर्पित संस्था टीग्रो के संस्थापक सदस्य सतीश शर्मा ने बताया कि आने वाले सभी मेहमानों को पहले से ही पौधारोपण की जानकारी दी गई थी। गौशाला परिसर में ही 11 हजार 111 पौधे रोपने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा मेहमानों की मदद की गई।

उन्हें पौधे उपलब्ध करवाने से लेकर प्रत्येक मेहमान से 11 पौधे रोपित करवाए गए। दुल्हे के पिता भानू पटेल ने बताया कि इस आयोजन को प्राकृतिकरूप देने के पीछे का उद्देश्य आने वाले मेहमानों सहित शहरवासियों को एक नई परंपरा से रूबरू करवाना था। हमारी इस अनूठी पहल को मेहमानों ने सिर्फ सराहा बल्कि पर्यावरण के हित में किए जा रहे हमारे कार्यों से जीवनभर जुड़े रहने का संकल्प भी लिया।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा